मुजफ्फरपुर. केन्द्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारत सरकार के इस अभियान में केंद्रीय विद्यालय बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. विद्यालय की प्राचार्य मंजु देवी सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं ने रैली निकाली. यह रैली विद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, मुजफ्फरपुर के मुख्य द्वार से गुजरती हुई समूह केंद्र के आवासीय परिसर का परिक्रमा करते विद्यालय वापस लौटी. रैली में विद्यालय के बीरेंद्र प्रसाद, पीके गुप्ता, संतोष कुमार, गुलशन कुमार, अरविंद कुमार, अर्चना, अर्चना पांडेय, ज्योति रानी , साक्षी कुमारी के साथ ही विद्यालय कप्तान राज लक्ष्मी व अंकुश कुमार, खेल कप्तान आयुष कुमार, प्रेरणा कुमारी की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

