29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिस्टम में गलत फीडिंग के चलते दो दिन पहले रवाना हुई अवध एक्सप्रेस

सिस्टम में गलत फीडिंग के कारण बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस (09040) को यहां से दो दिन पहले ही रवाना करना पड़ा. इसके लिए रेलवे को आनन-फानन में कोच की व्यवस्था करनी पड़ी

देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर : सिस्टम में गलत फीडिंग के कारण बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस (09040) को यहां से दो दिन पहले ही रवाना करना पड़ा. इसके लिए रेलवे को आनन-फानन में कोच की व्यवस्था करनी पड़ी. मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के कुछ कोच के साथ बरौनी से भी चार कोच मंगाये गये. फिर यह ट्रेन मंगलवार को कोटा होते हुए बांद्रा के लिए रवाना हुई. वैसे इस ट्रेन को चार जून को रवाना होना था.रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक, गुरुवार से मुजफ्फरपुर से बांद्रा के लिए साप्ताहिक अवध एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होना था.

मुजफ्फरपुर से ट्रेन संख्या 09040 बन कर उस रैक को जाना था, जो सोमवार को बांद्रा से खुल कर मंगलवार की रात मुजफ्फरपुर पहुंचती. लेकिन, उस ट्रेन के आये बिना आइआरसीटीसी के सिस्टम में दो जून को ट्रेन संख्या 09040 को चलने का जिक्र कर दिया गया. यात्री ऑनलाइन टिकट भी बुक करा लिये. पीआरएस की तरफ से जब सोमवार की शाम रिजर्वेशन चार्ट तैयार कर परिचालन व कोचिंग विभाग को सूचित किया गया, तो हड़कंप मच गया.

यात्रियों की नाराजगी व किचकिच के डर से रेलवे ने दूसरे रैक की व्यवस्था कर मंगलवार की सुबह छह बजे अवध एक्सप्रेस को रवाना कर दिया.- – — – -12 घंटे में करनी पड़ी ट्रेन की व्यवस्थामुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 बोगी का रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण यार्ड में खड़ी मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस के रैक का उपयोग करते हुए शेष बचे चार कोच को बरौनी यार्ड से मंगाना पड़ा है.

रेलवे को यह कार्य 12 घंटे के भीतर करना पड़ा है. इसके बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन सुबह छह बजे के आसपास रवाना हुई. इस पर मुजफ्फरपुर से 75 यात्री सवार होकर रवाना हुए है. कोटमानवीय भूल के कारण चार की जगह दो जून को ही सिस्टम में ट्रेन का नंबर फीड हो गया था. इस कारण यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करा चुके थे. इसलिए मुजफ्फरपुर में रैक की उपलब्धता होने के कारण निर्धारित समय पर बांद्रा के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीसीएम, सोनपुर रेल मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें