प्रतिनिधि, सकरा डीआइजी जयंत कांत, ग्रामीण एसपी एवं सीआइडी की टीम सोमवार को नवलपुर मिश्रौलिया गांव पहुंच कर सामूहिक आत्महत्या मामले की जांच की. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. उसके बाद स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. वहीं सीआइडी की टीम ने भी अपने स्तर से जांच की. जांच के बाद डीआइजी ने सकरा थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ सामूहिक आत्महत्या मामले को लेकर बैठक की एवं आवश्यक निर्देश दिये. ग्रामीण एसपी ने बताया कि डीआइजी द्वारा सकरा थाने का विजिट किया गया है. साथ ही 15 दिसंबर को नवलपुर मिश्रौलिया गांव में हुई सामूहिक आत्महत्या मामले की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया है. मामले में जिला पुलिस, सीआइडी, फोरेंसिक टीम एवं मामले के अनुसंधानक अलग-अलग जांच कर रहे हैं. मालूम हो कि नवलपुर मिश्रौलिया गांव में विगत दिनों अमरनाथ राम ने अपनी तीन बेटियों के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद राज्य मुख्यालय के आदेश पर अलग-अलग जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

