प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन पर कन्हारा ढाला के समीप एक महिला से दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. इसमें दो लोगों को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव से बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने भाई के ससुराल जा रही थी. वहां पर शादी-ब्याह को लेकर देखा सुनी व छेका में शामिल होना था़ कन्हारा ढाला फोरलेन सड़क पर ऑटो से उतरकर जा रही थी. जब ग्रामीण सड़क की ओर बढी और गांव की ओर जाने लगी. इसी बीच दो बदमाश आये पकड़ लिया और झाड़ी वाले खेत में ले गया, जहां दोनों ने दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, तब दोनों फरार हो गये. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. साथ ही कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है