मुजफ्फरपुर. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी सर्किट हाउस पहुंचकर जिला के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की. पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा कि नीतीश सरकार में अति पिछड़ा समाज पर अत्याचार बढ़ रहा है और दिये जा आरक्षण का लाभ सही तरीके से नहीं पहुंच रहा है, तेजस्वी यादव की सरकार बनते ही अति पिछड़ा अत्याचार निवारण अधिनियम व पंचायत सहित स्थानीय निकाय बीस प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था अलग से की जायेगी. इस मौके पर कुढ़नी विधान सभा के भावी प्रत्याशी रंजीत सहनी ने अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष महावीर सहनी,शिशिर कुमार नीरज, सुनील कुमार चौधरी, सतीश निषाद, अर्पण सहनी, गरीबन सहनी, भोगेंद्र सहनी, धीरू यादव, मोहन तबरेज, सुनीता देवी, नीरा पासवान, मनोज सहनी, वैद्यनाथ सहनी,आलोक कुमार, राजदेव सहनी, दीपक कुमार व पवन निषाद शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

