22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहियापुर थाना के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत पर हंगामा

अहियापुर थाना के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत पर हंगामा

डायल 112 की टीम पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप, युवक की बची थीं सांसें बुआ के घर से शिवराहा चतुर्भुज लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा स्थानीय लोगों के अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, लोगों का फूटा गुस्सा संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाने के पास गुरुवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने शिवराहा चतुर्भुज निवासी 19 वर्षीय विक्की कुमार को रौंद दिया. जांघ पर ट्रक का चक्का चढ़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और करीब पांच मिनट तक सड़क पर ही पड़ा रहा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद युवक की सांसें चल रही थीं और घटनास्थल के पास ही डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी, लेकिन उनमें से किसी भी पुलिसकर्मी ने घायल को उठाकर अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. अंत में स्थानीय लोग ही उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि अगर डायल 112 की टीम तुरंत अस्पताल ले जाती तो शायद विक्की की जान बच सकती थी. अहियापुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक के बड़े भाई अभिषेक कुमार ने थाने में बीआर 02 जीडी 2811 नंबर के ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में अभिषेक कुमार ने बताया है कि उसका भाई विक्की अपनी बुआ को पहुंचाने के लिए उनके घर दिलावरपुर गया था. वहां से वह सुबह नौ बजे अपनी बाइक से शिवराहा चतुर्भुज गांव लौट रहा था. अहियापुर थाने के पास बाइक एजेंसी के सामने दादर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसके भाई को टक्कर मार दी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अभिषेक ने आरोप लगाया है कि ट्रक चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाकर उसके भाई की जान ले ली. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel