मुजफ्फरपुर.
गोरौल स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी, लेकिन पहचान नहीं हो सकी है. गोरखपुर से कोलकाता जा रही 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरौल स्टेशन के पास से गुजर रही थी. वृद्ध रेल लाइन पार करने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान चपेट में आ गये. मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस) की टीम भी पहुंची, लेकिन यह इलाका गोरौल थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. गोरौल थाना की टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

