प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में पांच दिन पूर्व बाइक की ठोकर से घायल मधरापुर निवासी 70 वर्षीय रामविलास पासवान की एसकेएमसीएच में मौत हो गयी. वृद्ध की बहू गायत्री देवी ने रविवार को हथौड़ी थाने में घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि पिछले दो तारीख को मेरे ससुर राम विलास पासवान घरेलू सामान खरीदने हथौड़ी बाजार गये थे. लौटते समय बाइक सवार तीन युवक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मेरे ससुर को ठोकर मार दी. बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ससुर के सिर, पैर, हाथ की हड्डी कई जगह टूट गयी. हाइसे के बाद घटनास्थल पर बाइक छोड़कर आरोपी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने सड़क पर अचेत मेरे ससुर को एसकेएससीएच पहुंचाया व घटनास्थल पर पड़ी बाइक को मेरे दरवाजे पर लगा दी़ चिकित्सकों ने राम विलास पासवान को गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान राम विलास पासवान की मौत हो गयी. हथौड़ी थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि मामले में गायत्री देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ बाइक को पुलिस ने जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है. बाइक सवार तीनों युवक को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

