प्रतिनिधि, बंदराहत्था थाना क्षेत्र के चांदपुरा में सांड के हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वार्ड सदस्य अजीत राय ने बताया कि वार्ड संख्या-15 के निवासी रघुनन्दन राय पर सोमवार की सुबह एक सांड ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. परिजन इलाज के लिए उन्हें दरभंगा ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. देर शाम उनका शव पैतृक आवास लाया गया. मंगलवार की सुबह उनका दाह संस्कार किया जायेगा. मामले में हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्था पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि द्वारा चांदपुरा में सांड के हमले से घायल एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो जाने की बात बतायी गयी थी. किसी ने लिखित शिकायत या शव के पोस्टमार्टम कराने की बात नहीं कही है. सांड को पकड़ने के लिए संबंधित विभाग को सूचना दी गयी है. उक्त टोले में वर्ष 2021 में भी सांड के हमले में घायल बुजुर्ग भुट्टा मंडल की मौत हो गयी थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है