12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्घाटन की तारीख तय नहीं, यार्ड में लगातार शिफ्ट हो रही है, अमृत भारत की रैक

Amrit Bharat's racks are constantly shifting

यार्ड के 20 नंबर लाइन से 19 नंबर लाइन पर शिफ्ट किया गया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन पर पिछले एक सप्ताह से खड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस की नयी रैक लगातार रेलवे अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है. रेल मंत्री की ओर से मुजफ्फरपुर-हैदराबाद रूट पर इस ट्रेन को चलाने की घोषणा के बाद भी इसके उद्घाटन की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है. इसी असमंजस के बीच, ट्रेन को सुरक्षित रखने के लिए इसे लगातार एक लाइन से दूसरी लाइन पर शिफ्ट किया जा रहा है. मंगलवार को भी इस रैक को दोपहर में यार्ड के 20 नंबर लाइन से 19 नंबर लाइन पर शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि परिचालन प्रभावित होने से बचने और रैक को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

सितंबर के पहले सप्ताह शुरू हो सकता है परिचालन

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर-हैदराबाद रूट पर अमृत भारत ट्रेन का परिचालन सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गयी है. इस ट्रेन के शुरू होने से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, उद्घाटन की तारीख तय न होने से जहां रेलवे कर्मचारी तैयारियों को लेकर आपाधापी में हैं, वहीं यात्री भी इस ट्रेन के चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel