उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बालाजी परिवार ने सोमवार को रामबाग स्थित अंकित गुप्ता के आवास पर बैठक कर कार्यकारिणी का चुनाव किया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार अमर, महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष राजकुमार राजपाल, उपाध्यक्ष मनोज सिंह व अशोक अंदाज, सचिव शंकर सूरी व अशोक कुमार तिवारी, संगठन सचिव अभिषेक आर्य, सह संगठन सचिव अंकित गुप्ता, राहुल आनंद, अंकेक्षक रवि कुमार, मीडिया प्रभारी पलक श्रीवास्तव व कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार दबंग को चयनित किया गया. इसके साथ ही 51 सदस्य कार्यकारी सदस्यों के नाम की घोषणा की गयी. मुख्य संरक्षक पूर्व डीजीपी व कथावाचक गुप्तेश्वर पांडेय, सुनील कुमार ठाकुर, श्याम सुंदर भीमसेरिया, शिव शंकर प्रसाद साहू, उमेश सिंह, रामबाबू सिंह व कौशल किशोर हैं. इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य श्याम कुमार, संजय कुमार गुप्ता, विकास कुमार, शशि रंजन शुक्ला, किशन राजपूत, पवन जायसवाल, बब्बू कुमार, बृजेश कुमार, कमलकांत कुमार, द्वारका प्रसाद, संकेत सराफ, राजीव झा,अजीत मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

