डीएम का
आदेश
. समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर गिरेगी गाजडीएम ने कहा, संवेदक 10 सितंबर तक साइट पर योजना का बोर्ड लगाएं15 दिनों के अंदर काम शुरू करने पर कार्य आवंटन
कटरा प्रखंड के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण व वेतन पर रोकमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आदेश दिया है कि 15 सितंबर तक जिले की सभी ग्रामीण सड़कें गड्ढामुक्त हो जानी चाहिए. यानी गांवों में भी अब सड़कें वैसी ही बनाई और दुरुस्त की जाएंगी, जैसी शहरों में होती हैं – मजबूत और बिना गड्ढों वाली. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन ठेकेदारों (संवेदकों) को सड़क बनाने का काम दिया गया है, उन्हें 10 सितंबर तक हर हाल में साइट पर बोर्ड लगा देना होगा, ताकि लोगों को पता चल सके कि वहां कौन-सी योजना पर काम हो रहा है. अगर किसी ने 15 दिनों के अंदर काम शुरू नहीं किया, तो 16 सितंबर से उसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई भी होगी. बैठक में एक लापरवाह इंजीनियर भी पकड़े गए – कटरा प्रखंड के कनीय अभियंता. वे मीटिंग में बिना बताए अनुपस्थित थे. डीएम ने उनका स्पष्टीकरण मांगा है और उनका वेतन भी रोक दिया गया है.अब तक की प्रगति देखें तो –
पूर्वी-1 डिवीजन की 235 सड़कों में से 231 पर काम शुरू हो चुका है, जिनमें 170 पूरी तरह गड्ढामुक्त हो चुकी हैं.
पूर्वी-2 डिवीजन की 136 सड़कों में से 107 पर काम चल रहा है और वो गड्ढामुक्त हो चुकी हैं.
पश्चिमी डिवीजन की 337 सड़कों में से 271 पर काम शुरू हो चुका है और उनमें से 239 गड्ढामुक्त हैं.
डीएम ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए 17 और 18 सितंबर को स्पेशल निरीक्षण होगा. उनका कहना है कि सड़क निर्माण और मरम्मत में किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी, ताकि गांव के लोग भी सुरक्षित और आरामदायक सफर कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

