एनडीए का मुजफ्फरपुर और गायघाट में कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर चुनावों की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जोर – शोर से जुट गया है. इसी क्रम में, मंगलवार को माड़ीपुर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरपुर और गायघाट विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले एनडीए कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन पर चर्चा हुई. भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि गायघाट विधानसभा का सम्मेलन 11 सितंबर को जारंग हाईस्कूल में होगा. इसमें जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, लखेंद्र पासवान और रत्नेश सदा सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. वहीं, 12 सितंबर को मुजफ्फरपुर विधानसभा के लिए क्लब मैदान में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में डॉ. संजय जायसवाल, संतोष मांझी और शांभवी चौधरी जैसे नेता कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. प्रेस वार्ता में भाजपा, लोजपा (आर), हम और जदयू सहित सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद थे. जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा की एनडीए कार्यकर्ता एकजुट है और सभी दल के लोग इसमे शामिल होगे. लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि एनडीए के सभी पांच दल एक मुट्ठी की तरह एकजुट हैं. हम के जिलाध्यक्ष मो. संजर आलम ने कहा कि उनका लक्ष्य मोदी और नीतीश सरकार के कामों को बूथ स्तर तक पहुंचाना है. पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि इन सम्मेलनों में सभी जाति और धर्म के लोग शामिल होंगे और वे एकजुट होकर अगली सरकार बनाने का काम करेंगे. प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी ने भी अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के उत्साह की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

