आयकर विभाग में अब एआइ से हो रही रिटर्न की जांच उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयकर दाताओं के भरे रिटर्न की जांच अब पूरी तरह एआइ के हवाले है. एआइ आयकरदाताओं के रिटर्न की जांच ही नहीं कर रहा है, बल्कि ऑटामेटेड नोटिस भी कर दाताओं के मेल पर भेज रहा है. पहले मैनुअल तरीके से रिटर्न की जांच में अधिकारियों को काफी वक्त लगता था और टैक्स की चोरी का पता लगाना भी आसान नहीं था, लेकिन अब एआइ कुछ सेकेंड में ही आयकरदाताओं के भरे गये फॉर्म 16 के ब्योरे की जांच, उनके बैंक अकाउंट और यूपीआइ से लेन देन, क्रेडिट कार्ड से खर्च की गयी राशि, पैन से जुड़े अन्य बैंक अकाउंट से लेन-देन का हिसाब, जमीन की खरीद-बिक्री सहित अन्य वित्तीय लेन-देन का विश्लेषण कर रहा है. यदि रिटर्न और वास्तविक गणना में थोड़ी-सी भी चूक पायी जा रही है तो एआइ तुरंत नोटस भी भेज देता है. इससे आयकर अधिकारियों का काम काफी आसान हो गया है. एआइ के विश्लेषण के हिसाब से उन्हें पता चल जाता है कि किस करदाता ने अपने रिटर्न मे कितनी आय छुपायी है और उस आधार पर उनके यहां सर्वे की प्लानिंग की जा रही है. आयकर विभाग की नयी व्यवस्था के तहत शहर के भी कई लोगों को रिटर्न में गड़बड़ी होने पर एआइ द्वारा जेनरेट नोटिस आ चुका है. टैक्सेशर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि अब करदाता गलत रिटर्न भरेंगे तो उन्हें उसका खामियाजा भुगतना होगा. एआइ द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. इसका जवाब करदाताओं को देना होगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

