-साइंस कॉलेज में करियर काउंसेलिंग
-कृषि अर्थशास्त्र में अपार संभावनाएंमुजफ्फरपुर.
महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज के छात्रों को बताया गया कि कृषि की पढ़ाई कैसे उनका सफल करियर बना सकती है. कृषि व संबद्ध क्षेत्रों में उभरते रुझान व करियर की संभावनाएं, बिहार बनाम भारत विषय पर व्याख्यान हुआ. यह कार्यक्रम कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल व अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया. इस क्रम में डॉ एजाज अनवर की किताब एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स का भी विमोचन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ सैयद अबूजर कमालुद्दीन ने की. मुख्य वक्ता एमजेके कॉलेज, बेतिया के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी व विशिष्ट अतिथि एमएसकेबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश सिंह रहे. डॉ राकेश ने कृषि व उससे जुड़े क्षेत्रों में अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला. डॉ आरके चौधरी ने छात्रों को कृषि क्षेत्र में करियर के विभिन्न विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

