13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोर्टल पर नोटिस देख पोशाक लेने पहुंचे टॉपर्स, निराश लौटे

पोर्टल पर नोटिस देख पोशाक लेने पहुंचे टॉपर्स, निराश लौटे

दीपक 33

पटना, वैशाली व मोतिहारी से पहुंचे थे, आज मिलेगी पोशाक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में 25 अगस्त को होनेवाले दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. विवि की ओर से पोर्टल पर जो नोटिस डाला गया था, उसमें पोशाक वितरण की तिथि 21 अगस्त लिखा था. इसमें विवि ने एक दिन पूर्व परिवर्तन कर दिया, लेकिन समय से इसकी सूचना नहीं मिलने के कारण कई टॉपर्स व पीएचडी शोधार्थी विवि पहुंच गये. यहां पता किया तो बताया गया कि अगले दिन उन्हें पोशाक दी जायेगी. शनिवार को रिहर्सल होगा. इसके बाद नाराज छात्र डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह से मिलने पहुंचे. डीएसडब्ल्यू ने उन्हें बताया कि अगले दिन पोशाक मिलेगी. इसके लिए उन्हें आधार कार्ड व रजिस्ट्रेशन की पावती लेकर आना होगा. वहीं रिहर्सल में भी अनिवार्य रूप से शामिल होना है. सत्र 20-23 की होम्योपैथी की टॉपर डॉ सरिता वर्मा पटना से पहुंची थीं. पीजी गणित की 21-23 की छात्रा निशा वैशाली से और होम्योपैथी के टॉपर डॉ नितेश कुमार के साथ ही पीएचडी शोधार्थी डॉ कृति सरस्वती भी पोशाक के लिए पहुंची थीं.

टॉपर्स व रजिस्टर्ड शोधार्थियों को ही पास से इंट्री

दीक्षांत समारोह में सिर्फ टॉपर्स व रजिस्टर्ड शोधार्थियों को ही प्रवेश मिलेगा. इसके लिए पोशाक के साथ ही पास भी आवंटित किया जायेगा. इसपर उसका सीट नंबर लिखा होगा. तय सीट पर ही वे बैठेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी छात्र या अनधिकृत व्यक्ति को सभागार में इंट्री नहीं मिल सकेगी. सभी टॉपर्स व शोध छात्रों को सुबह 9 बजे तक सभागार में इंट्री करने को कहा गया है.

आज से प्रशासन की निगरानी में विवि परिसर

दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां व जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा आ रहे हैं. अन्य अतिथि भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसको देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन की टीम लगातार विवि का जायजा ले रही है. तैयारियों को भी देख रही है. शुक्रवार से विवि परिसर और अतिथि के ठहराव स्थल को प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से अपनी निगरानी में लेगा. इधर, विवि परिसर में सड़क निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य भी चल रहा है.ऑडिटोरियम की मरम्मत व पेंटिंग आदि का कार्य पूरा हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel