कांटी. थाना क्षेत्र के सदातपुर दरभंगा मोड़ के पास से गिरफ्तार युवक को हर्ष फायरिंग करना महंगा पर गया. एसटीएफ और कांटी पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है. बरात में हर्ष फायरिंग की सूचना पर एसटीएफ के जवान पहुंचे और इस दौरान युवक के फरार होने पर कांटी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष यशवंत मिश्रा के सहयोग से दबिश बढ़ायी गयी़ इस दौरान एसटीएफ और कांटी पुलिस को देख युवक पिस्तौल फेंक कर भागने लगा, जिसे पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया. कांटी के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि एसटीएफ की मदद से बरात में हर्ष फायरिंग करने के आरोपी को हथियार के साथ दरभंगा मोड के पास से पकड़ लिया गया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

