बिहार ग्रामीण बैंक का सर्वर खराब होने से दिक्कत
मुख्यमंत्री रोजगार योजना का नहीं मिल पा रहा लाभगठित हुए एक सौ समूह, जमा नहीं हो पा रहा फाॅर्म
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहरी क्षेत्रों में आजीविका समूह से जुड़ी महिलाओं का नगर निगम में मुख्यमंत्री रोजगार योजना का फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है. नियमानुसार समूह का अकाउंट बिहार ग्रामीण बैंक में होना चाहिये. तभी उस समूह से जुड़ी दीदियों का फॉर्म नगर निगम में जमा होगा. कई वार्ड में समूह तो तीन महीने पहले शुरू हो चुका है, लेकिन खाता नहीं खुलने से उस समूह की महिलाओं का मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता के लिए भरा गया फॉर्म जमा नहीं हो सका है. इन दिनों शहरी क्षेत्राें में भी करीब एक सौ समूह का गठन हो चुका है, लेकिन समूह का अकाउंट बैंक में नहीं खुल रहा है. एक पखवारे से समूह के गठन का फॉर्म बैंक में रखा हुआ है, लेकिन एक भी खाता नहीं खुला है.
फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा
चंदवारा मुहल्ले की रागिनी ने बताया कि हमलोगों का फॉर्म पिछले दस दिनों से ग्रामीण बैंक में रखा हुआ है. बैंक में समूह का खाता नहीं खुलने से आर्थिक सहायता के लिए फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है. बैंक अधिकारी कहते हैं कि सर्वर खराब है. एक सप्ताह बाद आइये.
सर्वर की है दिक्कत
पक्की सराय चौक स्थित बैंक की मैनेजर अंकिता कुमारी ने कहा कि छह सितंबर तक जितने समूह का फॉर्म आया था, उनका खाता खुल चुका है, लेकिन उसके बाद का खाता नहीं खुला है. सर्वर काम नहीं करने से खाता नहीं खुल पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

