वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नये सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऑडिट टीम की आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय में जल्द ही सदस्यों की बैठक कर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. कैलेंडर में सत्र 2025 – 26 के तहत स्नातक, पीजी से लेकर वोकेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षा, नामांंकन से लेकर परीक्षा और परिणाम तक की तिथि की जानकारी दी जाती है. इसी के अनुसार नये सत्र में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है. नये सत्र के लिए कैलेंडर तय नहीं होने से आडिट की टीम ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर आपत्ति जतायी थी. शैक्षणिक कैलेंडर तैयार कर इसे राजभवन और शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है