32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : आपसी विवाद में युवक की सोयी अवस्था में चाकू गोदकर हत्या

Muzaffarpur : आपसी विवाद में युवक की सोयी अवस्था में चाकू गोदकर हत्या

प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में शनिवार की देर रात दो बदमाशों ने एक युवक को साेयी अवस्था में चाकू से गोद दिया. इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिर्जापुर के 50 वर्षीय शिवशंकर राय के रूप में हुई है. वहीं मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में मृतक के पुत्र संजीत कुमार ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा है. इसी प्रतिशोध में शनिवार की देर रात कुछ लोगों ने पहले गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. उसके बाद शोर सुनकर आसपास के लोगों के जुटने पर बदमाशों ने पेट में चाकू गोद दिया. उसके बाद उसे एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच करायी गयी है. मामले में दो नाजमद विशाल कुमार व विपिन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा. सुनियोजित तरीके से की गयी हत्या थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि अधेड़ की हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है. हत्या करने से पहले शिवशंकर राय (मृतक) और उसके पड़ोस के घर की रेकी की गयी. रेकी करने वाले के चप्पल में लगे गोबर का साक्ष्य पूरे घर में मिला है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel