मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के बोरबाड़ा से पुलिस ने एक युवक को चोर होने की आशंका पर गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि युवक बोरबाड़ा में संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था. इस कारण स्थानीय लोगों को चोर होने की आशंका हुई, जिसके बाद पिटाई कर दी़ इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. पूछताछ के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया. परिजनों ने बताया कि 15 दिन पहले से वह घर से लापता है. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. वह मानसिक रूप से कमजोर है. उसका इलाज चल रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि किसी ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. परिजनों को सूचित करते हुए इलाज का पुर्जा लाने को कहा गया है. परिजनों के आने के बाद ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

