प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के सुपना गांव निवासी एक मजदूर की बेंगलुरु से ट्रेन से घर लौटने के क्रम में मध्यप्रदेश के सतना स्टेशन पर अचानक तबीयत खराब हो गयी़ इसके बाद इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजन सतना पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी शव लेकर सोमवार की देर रात घर पहुंचे. इसके बाद गांव का गमगीन हो गया़ परिजनों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया. युवक सुपना गांव निवासी स्व हरेंद्र सहनी का पुत्र अवधेश सहनी (30) था. परिजनों ने बताया कि अवधेश सहनी (मृतक) बेंगलुरु में मजदूरी करता था. वह ट्रेन से बेंगलुरु से घर लौट रहा था. इसी बीच सतना में रविवार को अचानक तबीयत खराब होने पर टीटीइ ने सतना स्टेशन पर रेल अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया था. अधिकारियों ने अवधेश सहनी को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. गांव में युवक की मौत से माहौल गमगीन है. घटना की सूचना पर पारू विधायक अशोक कुमार सिंह, राजद नेता शंकर प्रसाद यादव, मुखिया पति विपेंद्र राम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

