बंदरा़ पियर थाना क्षेत्र के पिरापुर निवासी रामचंद्र महतो के 28 वर्षीय पुत्र राजाबाबू का निधन सोमवार की देर रात इलाज के दौरान हो गया. मंगलवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद शव पैतृक गांव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को राजाबाबू घर के बगल स्थित खेत में पटवन करने गया था. इसी दौरान करेंट लग गया़ जख्मी हालत में परिजन उसे एसकेएमसीएच ले गये, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि वहां के मानव बल द्वारा मंगलवार को घटना की जानकारी मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है