प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र में गिजास मलंग स्थान के समीप गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान गिजास नया टोला निवासी रामचंद्र सहनी के पुत्र जयकिशोर सहनी उर्फ बाला सहनी (22) के रूप में हुई है. थाना प्रभारी रजनीकांत पटेल ने बताया कि जयकिशोर सहनी अपनी पल्सर बाइक से घर से बसरा बाजार जा रहा था. तभी गिजास के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि युवक की एक साल पहले शादी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

