18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका की चपेट में आने से धान की रोपनी कर रहे युवक की मौत

परसौनी रईसी पंचायत के तरावां में मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से जुगेश्वर महतो के पुत्र नितिन कुमार महतो (33) की मौत हो गयी.

ठनका से अन्य मजदूर बाल-बाल बच गये, परिजन रो-रोकर बेहाल साहेबगंज. परसौनी रईसी पंचायत के तरावां में मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से जुगेश्वर महतो के पुत्र नितिन कुमार महतो (33) की मौत हो गयी. वे गुलाबपट्टी पंचायत के नयाटोला मधुबनी के मूल निवासी थे. बचपन से ही तरावां स्थित अपने ननिहाल में रहते थे. दो पुत्र व एक पुत्री के पिता थे. परिजनों के अनुसार, नितिन कुछ मजदूरों के साथ अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. इस दौरान ठनका की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गये. इलाज के लिए उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सभी दहाड़ मारकर रोने लगे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं युवक की मौत पर जिप राजेश सहनी, पूर्व मुखिया महेश्वरी सिंह सहित अन्य ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें