सकरा़ मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के फाटक संख्या-79 के निकट मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की सूचना ढोली स्टेशन के स्टेशन मास्टर एवं रेल पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान सकरा प्रखंड के मछही गांव निवासी टुनटुन राय (45) के रूप में की गयी. मृतक के परिजन ने शव की पहचान कर ली है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजन ने बताया कि टुनटुन घर से अहले सुबह निकला था. उसके बाद लोगों को ट्रेन से कट कर मौत होने की सूचना मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है