साहेबगंज. प्रखंड के पकड़ी बसारत निवासी अंकित कुमार (22) का शव गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके घर लाया गया. पुलिस ने बीते बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेजा था. परिजनों ने पुलिस को युवक द्वारा विषपान कर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी थी.पुलिस को मिली सुसाइड नोट में युवक ने आत्महत्या करने का कारण यूपीएससी की परीक्षा में असफल होना बताया था़ साथ ही अपने बड़े भाई अजीत कुमार एवं छोटे भाई अमित कुमार को संबोधित करते हुए माता-पिता को किसी प्रकार का कष्ट नहीं होने देने की बात कही है. ग्रामीणों की मानें, तो यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थियों से दो अंक कम आने से अंकित असफल हो गया था. इस कारण वह तनाव में रहता था. वह तीन भाइयों में मंझला एवं अविवाहित था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

