प्रतिनिधि, मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र मुरारपुर में निर्माणाधीन इथेनॉल फैक्ट्री में एक 40 वर्षीय मजदूर की मंगलवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह तब हुई, जब उसके साथी काम पर जाने के लिए जगाने गये. मृतक की पहचान पूर्वी चम्पारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बभनौली ग्राम निवासी मैनेजर दुबे के पुत्र राज कुमार दुबे के रूप में हुई. मौके पर पहुंची राजेपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, राज कुमार दुबे निर्माणाधीन इथेनॉल फैक्ट्री में रिगर का काम करता था. देर रात तक उसने काम किया था. उसके बाद पानापुर गांव स्थित अपने किराये के एस्बेस्टस नुमा कमरे में जाकर सो गया. जिस कमरे में वह सोया था, उसकी खिड़की में चौखट-पल्ला भी नहीं लगा था. इसके बावजूद कड़ाके के ठंड में जमीन पर बोरा बिछाकर सोता था. बुधवार की सुबह साथियों ने उसे जगाने का प्रयास किया, तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन को सूचना दी गयी. राजेपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि राज कुमार दुबे की ठंड से मौत होने की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

