22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचिंग से लौट रही नौवीं की छात्रा से छेड़छाड़, विरोध पर बीच सड़क पर की पीटा

A ninth-grade student returning from coaching

: पिता के साथ छात्रा काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच की शिकायत: आरोपी छात्रा पहले छात्रा की बड़ी बहन से किया था बदसलूकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बटलर रोड में बुधवार को कोचिंग से लौट रही नौवीं की छात्रा के साथ उसके स्कूल का ही एक 10 वीं के छात्र ने छेड़छाड़ किया. छात्रा के विरोध करने पर उसको बीच सड़क पर गाल पर थप्पड़ मार कर फरार हो गया. छात्रा रोती हुई अपने घर पहुंची और अपने पिता को पूरी घटना बताई. उसके पिता ने तत्काल छात्र का नंबर स्कूल से लेकर कॉल किया, लेकिन आरोपी छात्र ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसे उठा लेगा. इस पर छात्रा के पिता ने अपनी बेटी को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी छात्र के पिता को फोन मिलाया तो वह दूसरे राज्य में होने की बात कही है. साथ ही बेटे के तरफ से माफी मांगी है. छात्रा के पिता का कहना है कि अगर वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो अगली बार एफआइआर दर्ज कर जेल भिजवा देगा. जानकारी के अनुसार, पीड़िता और उसकी दो बहनें माड़ीपुर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं. आरोपी छात्र भी उसी स्कूल का विद्यार्थी है और सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पिता ने बताया कि आरोपी पहले भी दोनों बहनों के साथ छेड़खानी कर चुका है. रास्ते में रोककर वह अश्लील बातें करता और कभी धमकी भी देता था. घटना के दिन आरोपी छात्र ने साइकिल से पीछे से छात्रा को रोका और जब उसने विरोध किया तो झापट मारकर थप्पड़ जड़ दिया और भाग गया. पीड़िता की बड़ी बहन और आरोपी छात्र एक ही क्लास में पढ़ते हैं. पिता ने बताया कि उन्होंने आरोपी छात्र के पिता से भी बात की और उन्हें घटना की जानकारी दी. काजीमोहम्मदपुर थाने के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता की ओर से आवेदन मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों परिवारों को थाने पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel