परिजनों का आरोप-हत्या करने के बाद उसके साथी हो गये फरार चार वर्ष पहले हुई थी शादी, घटना के बाद गम में डूबे परिजन प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की देवगन पंचायत के घरभारा गांव निवासी फकीरचन पासवान के पुत्र मोनू पासवान (30) की हरियाणा में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मोनू हरियाणा के नरेली शिवपुरी कॉलोनी में रहकर मजदूरी करता था. होली के दिन उसके ठेकेदार रवि कुमार पैसा देकर चला गया था. होली खेलने के बाद वह अपने दो साथी भोली कुमार एवं राहुल कुमार के साथ खोली में सोने चला गया. सुबह एक युवक का शव बेडरूम में पड़े होने की सूचना मिली़ उसका गर्दन में बेल्ट कसा हुआ था, जिसे देखने से लग रहा था कि हत्या करने के बाद उसके दोनों साथी फरार हो गये हैं. दोनों साथी हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव के बताये जा रहे हैं. युवक के बहनोई मुकेश पासवान दिल्ली में ही रहता था. घटना की जानकारी जब उसे मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के बारे में पूछताछ की़ उसने भी बताया कि उसके साथी ही हत्या कर फरार हो गये थे. मोनू पासवान की शादी चार वर्ष पहले कटरा थाना क्षेत्र के बिसोठा गांव में हुई थी. उसे एक दो वर्ष के पुत्र एवं दो महीने की पुत्री है. उसके शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन की़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है