9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Job Camp: मुजफ्फरपुर में इस दिन लगेगा जॉब कैंप, बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Job Camp: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका आया है. इस कड़ी में 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर जिले में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 32 पदों के लिए बहाली की जाएगी.

Job Camp: बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका आया है. इस कड़ी में 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर जिले में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 32 पदों के लिए बहाली की जाएगी. इस शिविर का आयोजन बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में गन्नीपुर स्थित संयुक्त श्रम नियोजनालय भवन, मुजफ्फरपुर में किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा.

इन पदों पर होगा सेलेक्शन

बता दें कि इस जॉब कैंप में Floor Manager और Sales Man के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होना जरूरी है. इस कैंप से नौकरी पाने वालों का वेतन 11 से 14 हजार रुपये प्रति महीना होगा. इसके साथ ही रहने के लिए रूम की भी व्यवस्था रहेगी. नौकरी का कार्यक्षेत्र मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के पास ही होगा. नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है. बता दें कि इस कैंप में विशेष रूप से दिव्यांग लोगों को भी अवसर दिया जाएगा.

युवाओं से अपील

अवर प्रादेशिक नियोजनालय की तरफ से इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा के साथ 23 सितंबर 2025 को नियोजनालय परिसर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं. साथ में अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी जरूर लेकर आएं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रजिस्ट्रेशन है जरूरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार जॉब कैंप में भाग लेने के लिए आवेदकों को NCS Portal पर नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अभी तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हैं, वे नियोजनालय आकर अपना निबंधन करा सकते हैं, या NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर खुद Job Seeker के रूप में ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं. निबंधन पूरी तरह निःशुल्क है. यह शिविर खासकर उन युवाओं के लिए बेहतर मौका है जो तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को मिलेगी बड़ी सौगात, 28 साल इंतजार के बाद शुरू हुआ ROB का निर्माण

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel