प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन बदमाशों ने एक 19 वर्षीया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंग रेप) की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान गैंग रेप का वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे हुई़ रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मुझे बुधवार की सुबह 5.30 बजे चौकीदार के माध्यम से गैंगरेप की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि हम 10.30 बजे रात को शौच के लिए घर से करीब 50 मीटर दूर खेत में गयी थी. वहीं पास में पड़ोस का मनीष कुमार कहीं घात लगाकर बैठा था. उसने गमछा से मुंह बांधकर करीब आधा किमी दूर बंसवाड़ी में ले गया. वहां पहले से राजा कुमार व मिठू कुमार मौजूद था़ तीनों ने जबरन बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. घर के सदस्य व पुलिस को कहने पर जान से मारने की धमकी भी दी. करीब दो बजे रात में पीड़िता किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. लड़की के पिता के बयान पर तीनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने राजा व मिठू को सोयी अवस्था में पकड़ लिया, जबकि मनीष घर से फरार है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि युवती की शादी तय हो रही थी. उसकी तीन बहनों की शादी हो चुकी है. चार भाई नाबालिग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है