फोटो दीपक 3
::: चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार, हमसफर एक्सप्रेस में किया था चोरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर शुक्रवार को आरपीएफ ने एक शातिर मोबाइल चोर को चलती ट्रेन से उतरकर भागने की कोशिश करते हुए रंगेहाथों दबोच लिया. पकड़े गये चोर के पास से यात्रियों के चुराये गये तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार बतायी जा रही है. यह घटना आज दोपहर लगभग 3:06 बजे की है, जब गाड़ी संख्या 15706 (चंपारण हमसफर एक्सप्रेस) मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची. ट्रेन धीमी गति से प्लेटफार्म से गुजर रही थी कि तभी प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर यार्ड एरिया में एक व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरकर भागने लगा. मौके पर मौजूद आरपीएफ स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे व्यक्ति को घेरकर लगभग 3:10 बजे पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लक्ष्मण कुमार (40 वर्ष), पिता स्वर्गीय चंद्रमोहन सिंह, निवासी ग्राम थाना गायघाट, वार्ड नंबर 11, जिला मुजफ्फरपुर बताया. चलती ट्रेन से उतरने के बारे में पूछे जाने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. तलाशी के दौरान उसके पास से विभिन्न कंपनियों के दो टचस्क्रीन और एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है