प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी बैंक के कर्मी द्वारा ग्राहकों से विभिन्न तरह के लोन कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली गयी़ इसको लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक शशि भूषण कुमार ने थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उक्त कर्मी के खिलाफ पांच लाख 73 हजार रुपये की ठगी करने की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बताया कि आरोपी बैंक कर्मी अभिषेक कुमार सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. कुछ दिन पहले वह बोचहां शाखा में पदस्थापित था. फिलहाल उसका ट्रांसफर हथौड़ी शाखा में कर दिया गया है. उसके ट्रांसफर के बाद उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा ग्राहकों ने बिजनेस लोन, हाउसिंग लोन समेत कई तरह के लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने की शिकायत की है. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत थाना में दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है