24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अधिकारी बन “17.5 लाख का रिफाइंड आॅयल लूटा

सकरा थाने के भुट्टा चौक के पास वारदात चालक व खलासी को सारण के रिविलगंज में गाड़ी से उतारा कंपनी के लीगल हेड ने उपमुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक की शिकायत मुजफ्फरपुर/सकरा : सकरा थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के निकट एनएच-28 पर स्कॉर्पियो सवार छह अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बन 17.5 लाख कीमत का […]

सकरा थाने के भुट्टा चौक के पास वारदात

चालक व खलासी को सारण के रिविलगंज में गाड़ी से उतारा
कंपनी के लीगल हेड ने उपमुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक की शिकायत
मुजफ्फरपुर/सकरा : सकरा थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक के निकट एनएच-28 पर स्कॉर्पियो सवार छह अपराधियों ने पुलिस अधिकारी बन 17.5 लाख कीमत का रिफाइंड आॅयल लदा ट्रक लूट लिया व चालक को पिटाई कर सारण जिले के रिविलगंज में खेत में फेंक दिया. घटना 11 फरवरी की रात की बतायी जा रही है. चालक दिलीप सिंह ने अपना बयान रिविलगंज थाने में दर्ज कराया है़ घटना के पांच दिनों बाद भी सकरा पुलिस
ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.
पुलिस अधिकारी बन
प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की शिकायत ट्रांसपोर्ट कंपनी के लीगत हेड प्रशांत गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक की है.
हाजीपुर के मड़ई में बदला चालक
कुछ देर तक चलने के बाद ट्रक को रोका गया. चालक ने वहां मरई लिखा बोर्ड देखा. वहां अपराधियों ने चालक बदला और फिर उसे सारण की ओर लेकर चल दिये. रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के पास ट्रक को रोक दिया. चालक दिलीप और खलासी पर पिस्तौल तानते हुए सड़क किनारे गेहूं के खेत में भागने को कहा. अपराधियों के ट्रक सहित वहां से चले जाने के बाद चालक दिलीप रिविलगंज थाना पहुंचा. वहां अपना बयान दर्ज कराया और ट्रक मालिक चंदौली (यूपी)निवासी संजय कुमार सिंह को इस घटना की जानकारी दी.
पांच दिनों बाद भी नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
रिविलगंज पुलिस चालक दिलीप के बयान को सकरा पुलिस के पास भेज देने का भरोसा दिया. लेकिन, चार दिनों बाद भी सकरा थाने पर उक्त बयान को नहीं भेजा गया है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर यहां पहुंचे ट्रांसपोर्ट के लीगल हेड प्रशांत कुमार गुप्ता ने सकरा व सारण के रिविलगंज पुलिस पर इस मामले में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है. घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की जानकारी तीन दिन पहले डीजीपी को भी मैसेज कर देने की बात बतायी. कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार की दोपहर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निजी सचिव मो शमीम को फोन कर इस मामले में कार्रवाई कराने का आग्रह किया है. वहीं इस मामले में सकरा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. चालक के बयान की कॉपी रिविलगंज से आने के बाद प्राथमिकी कर कार्रवाई शुरू की जायेगी.
धौंस दिखा लूटा ट्रक
मामले की जानकारी देते हुए चालक दिलीप सिंह ने बताया कि छह फरवरी को नागपुर से ट्रक पर रिफाइंड आॅयल लाद कर नागपुर से मुजफ्फरपुर के लिए चले थे. तीन दिनों बाद नौ फरवरी को मुजफ्फरपुर पहुंचा, लेकिन डिपो में जगह नहीं होने के कारण 11 फरवरी तक ट्रक बाहर खड़ा रहा. 11 फरवरी की रात करीब 12 बजे बेगूसराय डिपो में माल उतारने का निर्देश मिलने पर वह फिर वापस हो गया. ट्रक जैसे की सकरा के भुट्टा चौक पहुंचा स्कॉर्पियो पर सवार लोगों ने पीछा कर टार्च की लाइट दिखाते हुए गाड़ी रोकने का इशारा किया. गाड़ी रुकते ही स्कॉर्पियो से उतरे एक व्यक्ति अपने आपको पुलिस अधिकारी बताते हुए साहब के
धौंस दिखा लूटा
पास चलने को कहा. जैसे ही वह स्कॉर्पियो के पास पहुंचा उसपर बैठे लोगों ने ट्रक में शराब लोड होने की बात कह चेकिंग करने की बात कही. चालक ने ट्रक पर रिफाइंड आॅयल लदे होने की बात की,तो सभी ने उसे घेर लिया. पिस्तौल का भय दिखाते हुए उसे बंधक बना ट्रक के केबिन में डाल दिया और स्कॉर्पियो में बैठे दो लोग ट्रक को लेकर चल पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें