मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. सरस्वती पूजन के नाम पर चंदा लेनेवाले हॉस्टल के छात्रों की मनमानी का सिलसिला चल रहा है. बुधवार को तो हद हो गयी. मैथ विभाग की पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की कुछ छात्राओं ने जब हॉस्टल पीजी थ्री के छात्रों को चंदा देने से मना किया तो हॉस्टल के छात्रों ने छात्राओं काे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बीचबचाव करने गये कुछ छात्रों को भी पीटा गया. मैथ विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति कुमार के साथ दुर्व्यहार किया. एचओडी ने इसकी प्राथमिकी विवि थाने में दर्ज करायी है.
विवि ने हॉस्टल में आपराधिक लोगों को दे रखा है संरक्षण
15 िदनों के िलए बंद रहेगा विश्वविद्यालय

