Advertisement
दूषित खाना खाने से 14 छात्राएं बीमार
मुजफ्फरपुर: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोचहां में रविवार की रात दूषित खाना व पानी से 14 छात्राएं, एक शिक्षिका व वार्डन बीमार हो गयीं. इन्हें सोमवार की सुबह अस्पताल पहुंचाया गया. बीमार 11 छात्राएं, शिक्षिका व वार्डेन का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. वहीं, तीन छात्राओं को बोचहां पीएचसी में भरती कराया गया है. […]
मुजफ्फरपुर: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोचहां में रविवार की रात दूषित खाना व पानी से 14 छात्राएं, एक शिक्षिका व वार्डन बीमार हो गयीं. इन्हें सोमवार की सुबह अस्पताल पहुंचाया गया. बीमार 11 छात्राएं, शिक्षिका व वार्डेन का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. वहीं, तीन छात्राओं को बोचहां पीएचसी में भरती कराया गया है. इन छात्राओं को उल्टी व दस्त की शिकायत है. डॉक्टर ने बीमारी का कारण दूषित खाना व पानी बताया है. छात्राओं को स्कूल में पूड़ी व जलेबी खिलाया गया था. एसकेएमसीएच में भरती एक छात्रा की हालत गंभीर बतायी जाती है. वहीं हालत में सुधार होने पर एक छात्रा को शाम में अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
उधर, विद्यालय के छात्रावास को खाली करा िलया गया है. एसकेएमसीएच में इलाज कर रहे डॉ मनीष कुमार ने बताया कि छात्राओं की स्थिति में सुधार हो रहा है. दूषित खाद्य पदार्थ के सेवन करने से हालत बिगड़ी थी. यहां दस छात्राओं व वार्डेन को भरती किया गया है. वार्डेन वीणा कुमारी ने बताया कि रविवार सुबह स्कूल में कचौरी, जलेबी व सब्जी बनी थी. खाने के बाद कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद दोपहर व रात को चावल से बना मरगीला बनाया गया. देर रात हालत बिगड़ने पर सभी को एसकेएमसीएच व बोचहां पीएचसी में भरती कराया गया था.
इन्हें किया गया भरती
एसकेएमसीएच में भरती छात्राओं में सविता कुमारी, जन्नत खातून, निशा कुमारी, कंचन कुमारी, सोनम कुमारी, रीना कुमारी, नौशावा परवीन, अंजली कुमारी, उषा कुमारी, रूपम कुमारी, गुड़िया कुमारी, शिक्षिका प्रियतम कुमारी व वार्डेन वीणा कुमारी शामिल हैं. वहीं, पीएचसी में अमृता कुमारी, कंचन कुमारी व किरण कुमारी का इलाज चल रहा है.
दस मिनट में पानी हो जाता है पीला
स्कूल में 50 छात्राओं के ही रहने की जगह है. सीट के अनुसार 100 छात्राओं का नामांकन किया जाता है. स्कूल का पानी भी दूषित है. इसके लिए प्रखंड से जिला तक कई बार शिकायत की गयी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. चापाकल को भी ठीक नहीं किया गया. दस मिनट में पानी पीला हो जाता है.
होगी वैकल्पिक व्यवस्था
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि कस्तूरबा बालिका स्कूल में पानी खराब होने जानकारी मिली है. मंगलवार को इंजीनियर को भेजकर पानी जांच करायेंगे. इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी जायेगी. छात्राओं को बेहतर पानी उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
खाद्य सामग्री को किया सील
घटना की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय ने पीएचसी बोचहां में बीमार छात्राओं से मुलाकात की. साथ ही विद्यालय में जाकर खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया. सरसों तेल, रिफाइंड, आटा व मसाला में गड़बड़ी देख डीएम से बात की. डीएम के निर्देश पर वरीय प्रभारी उपसमाहर्ता नूर अहमद शिब्ली पहुंचे और खाद्य सामग्री को सील कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement