20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 87 प्रतिशत बच्चों को नहीं लगा खसरा रुबेला का टीका

जिले के 87 प्रतिशत बच्चों को नहीं लगा खसरा रुबेला का टीका

-जिले में 13.3 प्रतिशत बच्चों को ही लगा खसरा रुबेला का टीका

मुजफ्फरपुर.

जिले के बच्चे खसरा व रुबेला जैसे बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. जिले के महज 13.3 प्रतिशत बच्चों को ही खसरा रुबेला के टीके लगाये गये हैं. बाकी के 87 प्रतिशत बच्चे टीके से वंचित हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इस कारण बच्चों में खसरे से संबंधित लक्षण देखे जा रहे हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की लापरवाही हुई है.हालांकि अभी जिले में इस प्रकार का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. वहीं बीते वर्ष मिशन इंद्रधनुष में भी ऐसे बच्चों को कवर किया गया है. जिन्हें पहले खसरे का टीका नहीं लगा था. वर्तमान में भी स्वास्थ्य विभाग इस प्रकार की जानकारी अभिभावकों से ले रहा है. आग्रह भी किया जा रहा है कि जिन बच्चों को खसरा व रुबेला वैक्सीन नहीं लगायी है. वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगा लें. ऐसे में कई नवजात बच्चे खसरे के टीके से छूट गये हैं. बीते वर्ष कई राज्यों में खसरे जैसे लक्षण के मामले आये थे. इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी महकमे को अलर्ट किया था व इस प्रकार की जानकारी लेने के लिए कहा था. इसके बाद विभागों की ओर से मिशन इंद्रधनुष के तहत भी बच्चों का टीकाकरण किया था.

खसरे के लक्षण

तेज बुखार (104 डिग्री से अधिक तक बढ़ सकता है, खांसी, बहती नाक, लाल, पानी भरी आंखें. टीका खसरे की रोकथाम में बहुत प्रभावी है. पहला टीका नौ माह पर लगता है. दूसरा टीका 12-18 माह के बीच में लगाया जाता है. स्वास्थ्य विभाग पांच साल के बच्चों को भी कवर कर लेता है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि खसरे का कोई भी मामला अस्पतालों में अभी तक नहीं आया है. विभाग की ओर से बच्चों का टीकाकरण किया गया है. अगर फिर भी कोई बच्चा इससे वंचित है तो अभिभावक नजदीकी अस्पताल में जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं.

प्रखंड प्रतिशतगायघाट 13.1मडवन 12.2

बोचहां 12.8पारु 15.2

मुशहरी 10.3कुढनी 24.3

मीनापुर 13.2सरैया 20.9

सकरा 22.9कांटी 8.7

कटरा 11.2साहेबगंज 3.3

मोतीपुर 3.3औराई 9.9

शहरी क्षेत्र 14.7बंदरा 9.9

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel