मुजफ्फरपुर : हड़ताल व तालाबंदी के दौरान एस्सेल के कलेक्शन हेड चंद्रशेखर पांडेय की पिटाई करने के मामले में काजीमुहम्मदपुर थाने में आवेदन दी गयी है. इसमें वेंडर जहांगीर आलम एवं अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. चंद्रशेखर पांडेय ने आरोप लगाया कि हड़ताल के दौरान उन्हें जहांगीर अपने पास बुलाया.
जब वे वहां पहुंचे तो उनके साथ उसने मारपीट करना शुरू कर दी. बताया जाता है कि जहांगीर का बिल कलेक्शन हेड के पास गया था. इसमें कंपनी एक्ट के तहत बिल में कलेक्शन हेड ने कटौती कर दी थी. इससे वेंडर नाराज चल रहे थे. हड़ताल के दौरान इसी का बदला लेने के लिए कलेक्शन हेड की पिटाई कर दी गयी. इधर, काजीमुहम्मदरपुर इंस्पेक्टर मिथिलेश झा ने इसकी पुष्टि की है.