मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग ने मुजफ्फरपुर के तुर्की में अबतक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप बरामद की है. शराब को एक ट्रक में भरकर लाया जा रहा था. ट्रक में किनारे से चारों ओर बोरिया लदी हुई थीं और बीच में शराब के कार्टून रखे गये थे. अवैध शराब तस्करों की एक गाड़ी बकायदा ट्रक के आगे-आगे चल रही थी. उत्पाद विभाग के अवैध विदेशी शराब की यह अबतक की सबसे बड़ी खेप है. विभाग ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के मुताबिक यह शराब पंजाब और हरियाणा से बिहार लायी जा रही थी. उत्पाद अधीक्षक ने बताया है कि मुजफ्फरपुर को शराब माफियाओं के लिये सेफ जोन बनने नहीं दिया जायेगा. विभाग अन्य राज्यों से आने वाली सभी गाड़ियों की विशेष चेकिंग कर रहा है. सभी सूत्रों को अलर्ट पर रखा गया है. मामले की जांच की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतनी बड़ी खेप बिहार में कैसे आ गयी ?