मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि से संबद्ध मोतिहारी का शिकारियां बीएड कॉलेज अभी तक पहले सत्र की परीक्षा नहीं कर सका है. उससे पहले ही दूसरे सत्र के फीस की मांग में जुट गया है. इस मामले की शिकायत छात्रों ने बुधवार को प्रॉक्टर से मिल कर की है. शिकायत पर प्रॉक्टर ने कॉलेज के प्राचार्य से बात की.
छात्रों ने बताया कि अभी पहले साल का फार्म भी छात्र नहीं भर सके हैं. इससे पहले ही दूसरे सत्र की फीस की मांग कॉलेज की ओर से की जा रही है. दो सत्र में फीस जमा करने की सुविधा
बीएड करनेवाले छात्रों की सुविधा को देखते हुए सरकार व विवि ने दो सत्र में फीस जमा करने का नियम बनाये हुए हैं. इससे की छात्रों को सहूलियत मिल सके. लेकिन विवि से संबद्ध कई ऐसे कॉलेज हैं, जो इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. छात्रों से एकमुश्त रुपये जमा करने के लिए दबाव बनाते रहते हैं. इसकी वजह से गरीब छात्रों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही हैं, लेकिन इस पर न तो विवि का ध्यान है और न ही विवि का.
उधर, प्रॉकटर ने कहा कि, कॉलेज के प्राचार्य से बात की गयी है. उन्होंने फीस लेने से इनकार किया है. छात्रों की शिकायत जायज थी. अब कॉलेज ऐसा नहीं करेगा.