Advertisement
जागरूकता को जीविका, आइसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग मिल कर करेंगे काम
मुजफ्फरपुर : वर्ल्ड बैंक की कंसलटेंट पूनम साह व पद्यमा बुगनेनी ने बुधवार को मुरौल व बोचहां पहुंची. वहां उन्होंने स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ के कार्यों की समीक्षा की. बाद में वे जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह से मिलने समाहरणालय पहुंची. मुलाकात में उन्होंने बैंकों में जीविका के सदस्यों को होने वाली समस्याओं का मामला उठाया. बताया […]
मुजफ्फरपुर : वर्ल्ड बैंक की कंसलटेंट पूनम साह व पद्यमा बुगनेनी ने बुधवार को मुरौल व बोचहां पहुंची. वहां उन्होंने स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ के कार्यों की समीक्षा की. बाद में वे जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह से मिलने समाहरणालय पहुंची. मुलाकात में उन्होंने बैंकों में जीविका के सदस्यों को होने वाली समस्याओं का मामला उठाया. बताया कि वहां सदस्यों को पैसा निकासी में काफी परेशानी होती है.
कई बार फॉर्म की कमी के कारण उन्हें लौटना भी पड़ता है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी बैंकों के अधिकारियों की बैठक कर सुधार के लिए निर्देश देने का भरोसा दिलाया. वार्ता के क्रम में पद्यमा बुगनेनी ने जिले में शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों पर चिंता जतायी.
उन्होंने बताया कि इसमें सुधार के लिए वर्ल्ड बैंक जीविका, बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अभियान के लिए योजना बना रही है. इसके तहत ग्रामीण एवं पिछड़े इलाकों में महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. उन्हें नवजात की सुरक्षा के लिए आवश्यक पहलुओं से अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement