मुजफ्फरपुर : मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए जाने के दौरान अचानक पूर्व सीएम सह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय सर्किट हाउस लाया गया. पूर्व सीएम की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र सिंह डॉक्टरों की टीम के साथ सर्किट हाउस पहुंचे. वरिष्ठ फिजिशियन डॉ कमलेश तिवारी ने उनकी जांच की. जांच के दौरान उनका रक्तचाप 80/162 पाया गया.
इसके बाद उन्होंने कुछ दवाएं भी लीं. सर्किट हाउस में करीब 25 मिनट तक अल्प विश्राम के दौरान लालू प्रसाद ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह से बातचीत की. श्री सिंह ने उन्हें नेपाल के राजनीतिक हालात से अवगत कराया. फिर अल्प विश्राम के बाद मधुबनी के लिए निकल गये.
इस बीच प्रदेश स्तर के कुछ नेता व कार्यकर्ता भी सर्किट हाउस पहुंच गये. नेताओं ने राजद अध्यक्ष का स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो शमी, हैदर आजाद, शेखर सहनी, रमेश गुप्ता, वसीम अहमद मुन्ना व अनिल महतो आदि मौजूद थे. बता दें कि लालू प्रसाद मधुबनी के हरलाखी विस क्षेत्र के उपचुनाव में महागंठबंधन (कांग्रेस) के उम्मीदवार मो शब्बीर अहमद के पक्ष में प्रचार करने जा रहे थे.

