मुजफ्फरपुर ़ पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में ट्रेनों को समय से चलाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है. बिना किसी ठोस कारण के अलार्म चैन पुलिंग (एसीपी) करने के आरोप में सात अलग-अलग मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए लोगों में से एक व्यक्ति को बेगूसराय में 13228 अप ट्रेन में, जबकि तीन व्यक्तियों को मानसी में 12568 अप और 15667 अप ट्रेनों में पकड़ा गया. इसके अलावा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में 15204 अप ट्रेन में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बछवारा में 15231 अप ट्रेन में भी एक व्यक्ति को पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

