22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानपुर से हटेगा अवैध बस अड्डा, डीएम ने लिया जायजा

भगवानपुर से हटेगा अवैध बस अड्डा, डीएम ने लिया जायजा – बीबीगंज गुमटी से भगवानपुर चौक तक के बीच के सब्जी की दुकान भी हटेगी – भगवानपुर फ्लाई ओवर के नीचे की सड़क की चौड़ाई होगी चार मीटर – दो दिन में शुरू हो जायेगा रेवा रोड के तरफ से एप्रोच सड़क का निर्माणउपमुख्य संवाददाता, […]

भगवानपुर से हटेगा अवैध बस अड्डा, डीएम ने लिया जायजा – बीबीगंज गुमटी से भगवानपुर चौक तक के बीच के सब्जी की दुकान भी हटेगी – भगवानपुर फ्लाई ओवर के नीचे की सड़क की चौड़ाई होगी चार मीटर – दो दिन में शुरू हो जायेगा रेवा रोड के तरफ से एप्रोच सड़क का निर्माणउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरभगवानपुर चौक से रेवा रोड की ओर जाने वाली सड़क पर सालों से चल रहे अवैध बस अड्डा को हटा दिया जायेगा. वही भगवानपुर चौक से बीबी गंज गुमटी के बीच लगने वाली सब्जी मंडी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा. डीएम धर्मेद्र सिंह ने मंगलवार को भगवानपुर चौक व निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के निरीक्षण के बाद एसडीओ पूर्वी को अविलंब बस अड्डा को खली कराने निर्देश दिया है. दरअसल भगवानपुर चौक से रेवा रोड की ओर जाने वाली सड़क में फ्लाई ओवर का एप्रोच रोड बनना है, लेकिन इस जगह पर बस, तिपहिया व चार पहिया वाहनों के पड़ाव होने से निर्माण कार्य अटका हुआ है. इरकॉन के अभियंता ने निमार्ण कार्य अवरुद्ध करने की शिकायत भी किया था. डीएम ने चौक के चारों तरफ के स्थिति की जानकारी लेने के बाद इरकॉॅन के अधिकािरयों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. फ्लाई ओवर के नीचे से भगवानपुर चौक के तरफ जाने वाली सड़क की स्थिति खराब देख डीएम ने इरकॉन के अभियंता से जवाब-तलब किया. पुल के नीचे के सड़क का सिर्फ 1.5 मीटर चौड़ाई होने पर अभियंता ने बताया कि सड़क को चार मीटर चौड़ा बनाया जायेगा. जमीन अधिग्रहण नहीं होने के कारण इतनी चौड़ी सड़क ही बन पायी है. डीएम ने तत्काल डीएलओ को इरकॉन व पथ प्रमंडल के अभियंता से बात सड़क के भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.सड़क से हटेगी सब्जी की दुकानें भगवानपुर रेल गुमटी के आगे से भगवानपुर चौक तक दोनों तरफ सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी को दूसरे जगह शिफ्ट किया जायेगा. डीएम ने नगर आयुक्त को जल्द सब्जी मंडी के लिए जगह तय करने को कहा. सब्जी मंडी के लिए पूर्व में पशुपालन कार्यालय परिसर में चिन्हित किये गये जगह को खारिज करते हुए डीएम ने कहा कि इसका उपयोग विभागीय कार्य के लिए भविष्य में किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें