21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे पूर्व विधायक ब्रज किशोर सिंह हार्ट अटैक से हुई मौत

मोतीपुर/मुजफ्फरपुर : बरुराज के पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंह (69) का निधन सोमवार को हार्ट अटैक से हो गया. उनकी मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. शहर के दाउदपुर कोठी स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश […]

मोतीपुर/मुजफ्फरपुर : बरुराज के पूर्व विधायक ब्रजकिशोर सिंह (69) का निधन सोमवार को हार्ट अटैक से हो गया. उनकी मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. शहर के दाउदपुर कोठी स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढाढस बंधाया.परिजनों का कहना है कि रविवार की ब्रज बाबू बबूरबन स्थित अपने पैतृक आवास पर थे.
सोमवार की सुबह उन्हें पटना जाना था. इसको लेकर सुबह की सैर के बाद उन्होंने स्नान किया. इसके बाद पूजा की और नाश्ता करने के लिए लिए बेसिन में हाथ धोने गये. उसी समय उन्हें गंभीर हार्ट अटैक आया, जिससे वो बेसिन के पास ही गिर पड़े. इससे उनके सिर में चोट लगी. पास में मौजूद गार्ड श्रवण कुमार ने उन्हें संभाला.
गार्ड ने ही उनके बेटों डॉ अरुण सिंह व अरविंद सिंह को इसकी सूचना दी. साथ ही डॉक्टर को फोन किया.इसके बाद गार्ड की उन्हें लेकर कांटी के दरमां स्थित डॉ रंधीर के यहां पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉ रंधीर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी बीच परिजन भी डॉ रंधीर के क्लीनिक पर पहुंच गये. पूरा माहौल गमगीन हो गया. इसके बाद ब्रज किशोर सिंह का पार्थिव शरीर उनके दाउदपुर कोठी स्थित आवास लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया.
दाउदपुर कोठी स्थित आवास से शाम में उनका पार्थिव शरीर बबूरवन स्थित पैतृक आवास ले जाया गयां. इस दौरान नरियार, पनसलवा, रतनपुरा, मोतीपुर बाजार, बरुराज, हरनाहीं, मुरारपुर, फुलवरिया, खंतरी, बिरहीमा बाजार में लोगों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन किये. बेटे डॉ अरुण ने बताया कि मंगलवार की सुबह दस बजे बबूरवन गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
ब्रज किशोर सिंह के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उनके आवास पर पहुंचे. उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह मोतिहारी का दौरे के बीच ब्रज किशोर सिंह के आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.
स्व. सिंह को श्रद्धांजलि देने नगर विधायक सुरेश शर्मा, औराई विधायक डॉ सुरेंद्र राय, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, पारू विधायक अशोक कुमार सिंह, कांटी के विधायक अशोक चौधरी, बरुराज विधायक नंद कुमार राय, पूर्व विधायक वीणा देवी, डॉ राजू कुमार सिंह राजू, भूपाल भारती, रमेश गुप्ता सहित आदि भी पहुंचे. इसके अलावा बड़ी संख्या में शहर व उनके क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी अंतिम दर्शन को पहुंचे.
अबके नेताओं से थे अलग
रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
ब्रज किशोर सिंह के साथ मेरा संपर्क 1998 में हुआ था, तब से अब तक उनसे लगाव बना हुआ था. हालांकि 2014 में वो राष्ट्रीय जनता दल से अलग हो गये थे, लेकिन हमारे व्यक्तिगत संबंध बने हुये थे. अभी पांच-सात दिन पहले की बात है. मैं एक जगह पर शादी समारोह में पहुंचा था, तब ब्रज किशोर सिंह वहां से जा चुके थे, लेकिन उन्हें जैसे ही पता चला कि मैं आया हूं. वो रास्ते से वापस मिलने के लिए आ गये.
ब्रज किशोर सिंह आज के राजनीतिज्ञों में नहीं थे. वो निश्छल व्यक्ति थे. राजनीति ऐसे व्यक्ति कम ही होते हैं. बिना जाति-पांति का भेद किये वे सभी वर्गों के सामाजिक कामों में जाते थे. कोई भी न्योता नहीं छोड़ते थे. सभी के यहां आना-जाना उनकी खासियत थी. ये बात उनके विरोधी भी मानते हैं.
अगर उनकी राजनीति की बात करें, तो वो तमात प्रतिकूल हवा के बाद भी 2010 में बड़े अंतर से चुनाव जीते थे. इससे पहले भी एक बार चुनाव जीत चुके थे. इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगता है. ब्रज किशोर सिंह के निधन से मुझे दुख हुआ है. वो हमेशा हमारे बारे में जानकारी लेते रहते थे. हमारे सचिव हरेश को लगातार फोन करते थे.
उनके जैसा व्यक्ति होना मुश्किल है. हां, एक बात और. पिछले सालों के दौरान जब-जब सर्किट हाउस में रुकने की मनाही हो जाती थी, तो हम उनके डेरा पर रुकते थे, क्योंकि मुजफ्फरपुर में मेरा तो कोई डेरा नहीं है. वो हमारा बहुत आदर भाव करते थे. क्षेत्र के लोगों से उनका विशेष लगाव था, वो लगातार उनके कामों में लगे रहते थे. किसी से उनका कोई बैर-भाव नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें