मुजफ्फरपुर: उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तिथि घोषित कर दिया है. 12 जनवरी को जिले में वोट डाले जायेंगे. जिला पंचायती राज विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पंचायत उप निर्वाचन की अधिसूचना 13 दिसंबर को जारी की जायेगी.
नामांकन की अंतिम तिथि 26 व संवीक्षा की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है. आवेदन वापसी की तिथि 30 दिसंबर है. उल्लेखनीय है कि दूसरी बार पंचायत में रिक्त पदों पर उपचुनाव हो रहा है. आयोग ने पंचायत विभाग को सारी तैयारी तय तिथि से पहले करने का निर्देश दिया है.