कलेक्ट्रेट में खाना, सदर अस्पताल व स्टेशन पर नहाना फोटो माधवदूसरे दिन भी मनरेगा मजदूरों का धरना जारी- तीन चार दिन में फैसला नहीं हुआ, तो पूरा परिवार धरना स्थल पर पहुंचेगा- गुरुवार को एक मजदूर की तबीयत बिगड़ी, एसडीओ के आदेश पर इलाजसंवाददाता, मुजफ्फरपुर मनरेगा में काम ना मिलने, लंबित भुगतान और बेरोजगारी भत्ता को लेकर मनरेगा मजदूरों का गुरुवार को समाहरणालय में दूसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा. इसमें ठंड के कारण एक महिला मजदूर राज कुमारी देवी की तबीयत खराब हो गयी. इनका इलाज सदर अस्पताल में प्रशासन के सहयोग से कराया गया. सुबह-सुबह महिला मजदूर अस्पताल व स्टेशन में जाकर फ्रेश हाेकर वापस धरना स्थल पर पहुंचे. वहां खाना बनाकर खाया. इसके बाद सभी धरना स्थल पर सुबह से शाम तक बैठे रहे. धरना के दौरान लोक गीत गाकर महिला मजदूर एक-दूसरे को हिम्मत दे रही थी. समाज परिवर्तन शक्ति संगठन (एसपीएसएस) के नेतृत्व में जारी धरना को संबोधित करते हुए संजय सहनी ने बताया कि जब तक मजदूरों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, यह धरना जारी रहेगा. एक दिन पूर्व एसडीओ ने आकर आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द निदान हो जायेगा. लेकिन हमारी मांग है कि जब तक तत्काल कोई फैसला नहीं होता है, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. अभी तो दस चूल्हे पर दर्जनों का खाना बनता है. मजदूरों का आधा परिवार यहां है और आधा घर पर. अगर तीन चार दिन में फैसला नहीं हुआ, तो हम सभी अपने पूरे परिवार व जीविका के लिए दरवाजे पर बांधे पशुओं को लेकर यहीं बैठक जाएंगे. शाम को मुशहरी से कुछ और मजदूर धरना में शामिल हुये. हम लोगों को किसी राजनीति से कोई लेना देना है. बस हमारी मांगें हैं. हमें काम दो, काम कराया गया, उसका बकाया भुगतान दो व काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता दो. शुक्रवार को कुढ़नी प्रखंड में कुछ मजदूरों का मस्टर रोल निकाले जाने की बात कही गयी है. इसके बाद आगे निर्णय लिया जायेगा. इस धरना 15 संगठनों का समर्थन है. इसमें बिहार मनरेगा वाच, ग्राम परिवर्तन मंच, मनरेगा मजदूर संघ, मजदूर किसान एकता, ग्राम एक्ता मंच, ग्राम स्वराज मंच, जन एकता संगठन, जन जागरण संगठन, हमारा एकता मंच आदि शामिल हैं. मुख्य वक्ताओं में मदिना बेगम, राम विनय राय, ब्रह्मदेव सहनी, सुंदेश्वर सहनी, मीना देवी, शांति देवी, गंगा सहनी, गुलाब देवी, आनंद पटेल, गुलाब देवी, सुदामा देवी, उर्मिला देवी, संतोष ठाकुर आदि ने अपने विचार रखे.
Advertisement
कलेक्ट्रेट में खाना, सदर अस्पताल व स्टेशन पर नहाना
कलेक्ट्रेट में खाना, सदर अस्पताल व स्टेशन पर नहाना फोटो माधवदूसरे दिन भी मनरेगा मजदूरों का धरना जारी- तीन चार दिन में फैसला नहीं हुआ, तो पूरा परिवार धरना स्थल पर पहुंचेगा- गुरुवार को एक मजदूर की तबीयत बिगड़ी, एसडीओ के आदेश पर इलाजसंवाददाता, मुजफ्फरपुर मनरेगा में काम ना मिलने, लंबित भुगतान और बेरोजगारी भत्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement