17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीज और चौठचंद्र के लिये बाजार में उतरा 60 ट्रक सेब

60 trucks of apples landed in the market for Teej

बाजार समिति से जमकर हुई फलों की खरीदारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर तीज और चौठचंद्र को लेकर बाजार समिति फल मंडी में सोमवार को खरीदारों का तांता लगा रहा. पिछले तीन दिनों से बाजार समिति में फलों की आवक काफी बढ़ी हुई थी. इस दौरान कश्मीर और शिमला से 60 ट्रक सेब, पश्चिम बंगाल और असम से छह ट्रक केला और महाराष्ट्र से चार ट्रक अनार पहुंचा है. इसकी होलसेल सहित खुदरा बिक्री जमकर हुई है. बाजार समिति के दुकानदारों का कहना है कि पर्व को लेकर फलों की मांग में जबरदस्त उछाल आया है. फल मंडी में हर दिन चहल-पहल रही. फल विक्रेता रमेश कुमार ने बताया कि पर्व के समय में हमेशा फलों की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इस बार फलों की बिक्री में करीब 30 फीसदी का ग्रोथ है. इससे फल व्यवसायियों में उत्साह है. बाजार समिति व्यवसायी संघ के महामंत्री पवन दूबे ने कहा कि पर्व को लेकर करीब 1800 टन सेब, 12 हजार घौंद केला और आठ हजार किलो अनार फल मंडी में पहुंचे हैं. शहर के अलावा आसपास के जिलों में फलों का अच्छा कारोबार हुआ है. तीज के बाद फलों के कारोबार में थोड़ी मंदी आयेगी, लेकिन दशहरा से पहले फिर फलों के कारोबार में तेजी आ जायेगी. पूजन सामग्री की खरीदारी से बाजार में रही रौनकपर्व को लेकर बाजारों में काफी रौनक रही. सरैयागंज, जवाहरलाल रोड, पुरानी बाजार और मुहल्लों की छोटी-बड़ी दुकानों में सुबह से देर रात तक महिलाओं का तांता लगा रहा. पर्व की तैयारियों में जुटी महिलाओं ने पूजन सामग्री, शृंगार के सामान और तीज व्रत कथा की पुस्तकों की जमकर खरीदारी की. इसके अलावा पूजा के लिये बांस की डलिया की भी काफी बिक्री हुई. दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि हर साल तीज पर बाजार में यह रौनक देखने को मिलती है, लेकिन इस बार खरीदारी का उत्साह बढ़ा हुआ है. मिठाई की दुकानों पर दही की खरीदारी के लिये ग्राहकों की काफी भीड़ रही. शाम पांच बजे तक कई मिठाई दुकानों में दही का स्टॉक खत्म हो गया. हालांकि डेयरी उद्योग की उत्पादित दही की भी अच्छी बिक्री हुई. कई दुकानों में पर्व के लिये अधिक मात्रा में दही मंगवाये थे. यहां रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel