– गहने के साथ खाने के सामान व बर्तन भी ले गये चोर- ईलाज के लिए घर से गये थे बाहर वरीय संवाददााता, मुजफ्फरपुर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं आमलोगो के साथ ही पुलिस के लिए भी सरदर्द बन गया है. चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ब्रह्मपुरा थाने के कृष्णा टोली में चोरों ने बैंक कर्मी रविशंकर सिंह व उनके किरायेदार एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक देवेन्द्रनाथ झा के घर में ताला तोड़कर चोरी कर ली है. चोर दोनों घरों से गहने, नगदी के साथ ही कपड़े,अनाज व कीचन के बर्तन तक ले गये. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. शुक्रवार की शाम मकानमालिक बैंककर्मी जब अपने घर लौटे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. मकान मालिक रविशंकर सिंह ने बताया कि वे ढ़ाका के एसबीआइ मे प्रबंधक हैं. प्रत्येक सप्ताह अपने घर कृष्णाटोली आते हैं. उनके किरायेदार देवेन्द्रनाथ झा ब्रह्मपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक में प्रबंधक के पद पर है. देवेन्द्रनाथ ईलाज के लिए बाहर गये हुए है. इसी बीच चोरों को मौक ा मिल गया और घर का ताला काटकर चोरी कर लिया. रविशंकर सिंह ने दोनों घर से लगभग आठ लाख के सामानो चोरी की बात बतायी है.
लेटेस्ट वीडियो
ब्रह्मपुरा के कृष्णा टोली में दो बैंेककर्मी के घर लाखों की चोरी
– गहने के साथ खाने के सामान व बर्तन भी ले गये चोर- ईलाज के लिए घर से गये थे बाहर वरीय संवाददााता, मुजफ्फरपुर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं आमलोगो के साथ ही पुलिस के लिए भी सरदर्द बन गया है. चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से इसमें लगातार बढ़ोतरी […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
